पिपरा प्रखंड के बमभोला आवासीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बसहा लिटियाही के मैदान में दिन गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन हुआ
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
जितेन्द्र कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जीविका की ओर से सुपौल के पिपरा प्रखंड के बमभोला आवासीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बसहा लिटियाही के मैदान में दिन गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्जवन संयुक्त रूप से माननीय मंत्री, बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, माननीय मंत्री, श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, सरकार, माननीय सांसद, दिलेश्वर कामैत, रामविलास कामत, माननीय विधायक पिपरा, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, माननीय विधायक निर्मली, कौशल कुमार (भा0प्र0से0), जिलाधिकारी, सुपौल, शैशव यादव, पुलिस अधीक्षक, सुपौल, DPM विजय कुमार साहनी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक पिपरा, कन्हैया कुमार सिंह, जिला रोजगार प्रबंधक, शुभ रंजन ने संयुक्त रूप से किया।
सभा को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री, बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, माननीय मंत्री, श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, सरकार ने कहा कि जीविका के सहयोग से ग्रामीण बेरोजगार युवा एवं युवतियों को संगठित क्षेत्र के गैर सरकारी संस्थान में सीधे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए डी0डी0यु0-जी0के0वाई0 एवं आर0एस0ई0टी0आई0 से प्रशिक्षित कर स्व-रोजगार से जोड़ने हेतु रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का अयोजन किया जाता है। यह जीविका के द्वारा ग्रामीण गरीब युवक एवं युवतियों को रोजगार प्राप्ति के लिए एक सराहनीय पहल है।
साथ ही मंत्री के द्वारा बताया गया कि पिपरा प्रखंड में अब तक ICF एवं RF के रूप में 45 VO को 3.12 करोड़, SJY में 215 दीदियों को 65 लाख, बैंक ऋण 130 SHG को 3.35 करोड़ सहायता के रूप में दिया गया। पिपरा विधायक, राम विलास कामत ने कहा कि इस तरह का आयोजन सभी प्रखंडो में किया जाता है। इससे समाज के गरीब एवं वंचित लोगों का उत्थान होता है। इस मेले में अनपढ़ से लेकर तकनीकी डिग्री वाले सभी युवाओं के लिए विशेष अवसर है। जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार साहनी ने कहा कि जीविका के माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए रोजगार सह मार्गदर्शक मेले का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है।
इसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है तथा जिले में छिपे हुए प्रतिभाओं को एक अच्छा और सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। g4s सिक्योरिटी, होप केयर, एल0आई0सी0, नव भारत फर्टिलाइजर, संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी जैसी बड़ी कंपनीयों में सीधे रोजगार तथा कौशल प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार प्राप्त करने का अच्छा विकल्प है। रोजगार मेले के मध्यम से 220 युवक एवं युवतियों का सीधे प्लेसमेंट के लिए चयन किया गया। डी0डी0यु0-जी0के0वाई0 में कौशल प्रशिक्षण के लिए 280 युवक एवं युवतियों का चयन किया गया। जबकि आर0एस0ई0टी0आई0 में रोजगार प्रशिक्षण के लिए 120 युवक एवं युवतियों का चयन हुआ। इस रोजगार मेले में कुल 765 लोगों ने रोज़गार के लिए निबन्धन कराया। पिपरा के जिला परियोजना प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
साभार : जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सुपौल।