AMIT LEKH

Post: मदर टेरेसा बोर्डिंग स्कूल निमोइया के आधा दर्जन छात्रों को किया सम्मानित

मदर टेरेसा बोर्डिंग स्कूल निमोइया के आधा दर्जन छात्रों को किया सम्मानित

तुरकौलिया मदर टेरेसा बोर्डिंग स्कूल निमोइया के ध्वनि विस्तारक यंत्र बनाने वाले और साप्ताहिक परीक्षा में लगातार शत-प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को जिप पति सह समाजसेवी हेमंत किशोर वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। तुरकौलिया मदर टेरेसा बोर्डिंग स्कूल निमोइया के ध्वनि विस्तारक यंत्र बनाने वाले और साप्ताहिक परीक्षा में लगातार शत-प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक हरेंद्र सिंह का कहना था कि बच्चों को सम्मानित करने का मकसद है कि बच्चों का हिम्मत अफजाई की जा सके। ताकि बच्चे और ज्यादा ऊर्जा के साथ मन लगाकर पढ़ाई कर सकें। साथ ही जीवन पथ पर अपनी प्रतिभा बिखेरते रहें और आगे चलकर देश और दुनिया में नाम रौशन कर सकें। मदर टेरेसा बोर्डिंग स्कूल निमोइया के छात्र को जिप पति सह समाजसेवी हेमंत किशोर वर्मा ने बुधवार को मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही रविंद्रनाथ सिंह कुशवाहा ने भी बच्चों को सम्मानित करते हुए उनका हिम्मत अफजाई किया। सम्मानित होने वालों छात्रों में रत्नेश वर्मा का पुत्र मीनू वर्मा, भागनाथ प्रसाद का पुत्र नंदन कुमार व हरेंद्र प्रसाद का पुत्र ओम विकास शामिल है। विद्यालय निदेशक हरेंद्र सिंह ने बताया कि पटना के विज्ञान शिक्षक के देखरेख में बच्चों ने यह कारनामा कर दिखाया है। अपने हाथों से अविष्कार किए यंत्र को बच्चे इनके जन्मदिन पर उपहार देगें। जिप पति हेमंत किशोर वर्मा ने बच्चों को सम्मानित करने के बाद कहा कि छात्र जीवन से अविष्कार करने की रूचि रखने वाले छात्र ही आगे चलकर अविष्कारक और वैज्ञानिक बनते हैं। साथ ही बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ाई किजिए। आप लोग ही देश के भविष्य हैं। शिक्षा ही वह पूंजी है जिससे सब कुछ हासिल किया जा सकता है और इसे कोई बांट भी नही सकता है। वही अपने वर्ग में लगातार साप्ताहिक परीक्षा में 100 में 100 अंक लाने वाले यूकेजी के छात्र अरेराज भरवलिया के छोटेलाल ठाकुर का पुत्र आदित्य राज, हरसिद्धि मुरारपुर पंचायत के औरैया गांव के रेयाज अंसारी का पुत्र अरबाज आलम व जयसिंहपुर घरवारीटोला के शेख कलाम अंसारी का पुत्र इशराक आलम को भी जिप पति सह समाजसेवी हेमंत किशोर वर्मा व रविंद्रनाथ सिंह कुशवाहा ने कलम पेन देकर सम्मानित करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया।

Recent Post