AMIT LEKH

Post: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

तुरकौलिया के राजकीय मध्य विद्यालय (बालक), तुरकौलिया में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दौड़ व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। तुरकौलिया मध्य विद्यालय बालक तुरकौलिया में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दौड़ व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय एचएम विनोद भगत व सीडीपीओ संगीता कुमारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित था। जहां 50 छात्राओं की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम विजेता इशरत जहां, द्वितीय आसिया व तृतीय स्थान पाने वाली गुड़िया कुमारी को सीडीपीओ संगीता कुमारी ने उपहार देकर छात्राओं का हौसला बुलंद किया। साथ ही पेंटिंग में भी स्थान पाने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया। वही एचएम श्री भगत ने छात्राओं के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि जीवन में परेशानी आने पर किस तरह सामना करना चाहिए। कार्यक्रम में सीडीपीओ संगीता कुमारी, पर्यवेक्षीका मंजू कुमारी, माला कुमारी, स्मिता कुमारी, रेखा कुमारी, सुचिता कुमारी, किशोरी कुमारी, रिंकी कुमारी, एचएम विनोद भगत, शिक्षक वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार चौधरी, इमरान अहमद, राजकिशोर राम, सरिता कुमारी, गुंजा कुमारी, अनिल कुमार, विश्वनाथ राम आदि मौजूद थे।

Recent Post