AMIT LEKH

Post: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो बैंक लुट कांडो का किया खुलासा

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो बैंक लुट कांडो का किया खुलासा

मधुबनी लुट कांड में शामिल थे 9 अपराधी,जिसमें 7अपराधियो ने दिया सुगौली बंधन बैंक लुट को अंजाम

बिहार के मधुबनी जिला केनरा बैक लुट प्रयास व पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली बैंक लुट में संलिप्त दो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुछ ताछ के बाद जेल भेज दिया है

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। बिहार के मधुबनी जिला केनरा बैक लुट प्रयास व पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली बैंक लुट में संलिप्त दो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुछ ताछ के बाद जेल भेज दिया है। जानकारी देते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को अपराधियो ने लोन लेने का बात करते हुये पिस्तौल तान कर बैक मैनेजर से 5100 सौ रूपये लुटते हुये सफाई कर्मी के साथ मारपीट किया और फरार हो गये। अपराधियो ने बताया कि मधुबनी बैक लुट कांड में कुल 9 लोग शामिल थे। जिसमें 7 लोगो ने सुगौली बैंक लुट कांड घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक देशी कट्टा, 16 जिन्दा कारतुस, एक फोखा सहित लुट के 5100 सौ रूपये को बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियो में मुजफ्फरपुर ऑटो ऐजेंसी में करता है वही दुसरा अपराधी निजि नर्सिंह हॉम में काम करता है। पुलिस अन्य अपराधियो के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

Recent Post