AMIT LEKH

Post: नीतीश कुमार को लगा एक और झटका, पूर्व विधायक ललन पासवान ने दिया इस्‍तीफा

नीतीश कुमार को लगा एक और झटका, पूर्व विधायक ललन पासवान ने दिया इस्‍तीफा

लोक सभा चुनाव से पहले नीतिश कुमार को लग रहा एक के बाद एक झटका

न्यूज़ डेस्क, पटना

अमित कुमार

–  अमिट लेख

पटना, (स्टेट हेड)। बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल शुरू हो गया है और जदयू के कई नेता अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम चुके है। इस बीच, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को एक और झटका लगा है। रोहतास जिले के चेनारी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे ललन पासवान ने दिया इस्तीफा।

फोटो : पूजा शर्मा, अमिट लेख

बता दें कि ललन पासवान साल 2005 में पहली बार जदयू के टिकट पर चेनारी विधानसभा से जीत हासिल की थी। साल 2009 में वे पार्टी से इस्तीफा देकर सासाराम सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से राजद से चुनाव लड़े। हालांकि, उन्हें मीरा कुमार से हार खानी पड़ी।साल 2015 में वे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा से चेनारी विधानसभा से चुनाव लड़े और जीत भी हासिल की। हालांकि, कुछ साल बाद वे फिर रालोसपा के स्वयंभू अध्यक्ष बन चर्चा में आ गए थे। बाद में पुनः जदयू में शामिल हो गए। आज उन्होंने अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि ललन पासवान से कुछ दिन पहले जदयू के पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन जदयू से इस्तीफा दिया था और हाल ही में भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Recent Post