AMIT LEKH

Post: इजराइल मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन : जनतंत्र आवाज पार्टी!

इजराइल मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन : जनतंत्र आवाज पार्टी!

भारत सरकार के द्वारा इज़राइल को समर्थन दिए जाने का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है और आतंकवादी संगठन जितना भी सही रास्ते पर हो उसका समर्थन नहीं किया जा सकता

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो 

ठाकुर रमेश शर्मा

–  अमिट लेख

रामनगर, (पश्चिम चंपारण)। आज शुक्रवार को जनतंत्र आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि इजराइल और हमास के बीच चल रहा युद्ध पूरे वर्ल्ड को विनाश की ओर ले जाने का काम करेगा। वहीं भारत सरकार के द्वारा इज़राइल को समर्थन दिए जाने का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है और आतंकवादी संगठन जितना भी सही रास्ते पर हो उसका समर्थन नहीं किया जा सकता।

इजराइल और हमास के बीच हो रहे युद्ध की एक तस्वीर : (फाइल चित्र)

कांग्रेस के द्वारा हमास को समर्थन दिए जाने कि घोर निंदा की और श्री शर्मा ने कहा की कांग्रेस राजनीतिक चाहत में आतंकवादियों के समर्थन कर अपने पैर में कुल्हाड़ी मार रही है। किसी हाल में आंख बंद करके राजनीति नहीं किया जा सकता। बहुत ऐसे मुद्दे हैं जो विपक्ष के रहने के बावजूद भी सरकार के साथ खड़ा रहना पड़ता है।जो मुद्दे देशहित में हो जनतंत्र आवाज पार्टी मौजूदा केंद्र सरकार के द्वारा इजराइल के समर्थन को समर्थन करती है और इसराइल को केंद्र सरकार भरपूर मदद केंद्र करें यह आग्रह करती है ।

Recent Post