AMIT LEKH

Post: बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे वाल्मीकिनगर

बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे वाल्मीकिनगर

बिहार के बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष रविकांत मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम जल संसाधन विभाग के अतिथि भवन वाल्मीकिनगर पहुंचे

नंदलाल पटेल

–  अमिट लेख

वाल्मीकिनगर (संवाददाता)। बिहार के बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष रविकांत मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम जल संसाधन विभाग के अतिथि भवन वाल्मीकिनगर पहुंचे। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए श्री मिश्रा ने शुक्रवार की सुबह बताया कि बिहार सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का अवलोकन करने का जिम्मा मिला है, जिसकी निरक्षण के लिए मैं पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के दौरे पर हूं। जिसके तहत मोतिहारी के बाद बेतिया जिले का निरीक्षण करते हुए वाल्मीकिनगर पहुंचा हूं। यहां पहुंच कर वीटीआर की सुंदरता को देख मैं वशीभूत हो गया हूं। यहां की नैसर्गिक और भौगोलिक सुंदरता काफी मनमोहक है। बिहार सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य बहुत ही सराहनीय है। नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में बिहार को विकास को गति दी है जो सराहनीय है। वाल्मीकिनगर में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। हालांकि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बहुत ही कार्य किए हैं, जो धरातल पर दिख भी रहा है। अभी पर्यटन के बढ़ावा के लिए बहुत सारे कार्य बाकी हैं, जिसे मैंने महसूस किया है। जिससे में माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा। ताकि उन कार्यों को भी पूर्ण किया जा सके और पर्यटक वीटीआर में ज्यादा की संख्या में आ कर वीटीआर का लुफ्त उठा सके।

Recent Post