AMIT LEKH

Post: चित्रकला में प्रथम स्थान पाने पर सम्मानित हुए सत्यम कुमार

चित्रकला में प्रथम स्थान पाने पर सम्मानित हुए सत्यम कुमार

जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा कोहड़वल निवासी सत्यम कुमार पुत्र डॉ0 योगेंद्र कुमार ने जनपद में चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा कोहड़वल निवासी सत्यम कुमार पुत्र डॉ0 योगेंद्र कुमार ने जनपद में चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।

फोटो : तैयब अली ‘चिश्ती’

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महराजगंज द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बाली के छात्र सत्यम कुमार पुत्र डॉ0 योगेंद्र कुमार को कमलेश्वर पांडे अपर जिला जज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

छाया : अमिट लेख

प्रशस्ति पत्र मिलने पर घर में खुशी का माहौल है तथा क्षेत्र के नाम के साथ माता-पिता गुरुजन शत्रुघ्न, अनिता कुशवाहा, कल्पना व ग्राम प्रधान मिनहाज अली, ब्रिजनाथ गुप्ता, सहित आदि लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।

Recent Post