बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने मय पुलिस बल द्वारा शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, रामलीला, दशहरा आदि त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से रविवार को बहुआर बाजार किया भ्रमण
न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने मय पुलिस बल द्वारा शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, रामलीला, दशहरा आदि त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से रविवार को बहुआर बाजार किया भ्रमण।
नवरात्रि के प्रथम दिन रविवार को प्रसिद्ध लगने वाली बहुआर बाजार में जहां काफी भीड़ भाड़ लगा रहता है किसी को कोई परेशानी न हो सके इसके लिए चौकी प्रभारी द्वारा बाजार भ्रमण कर चारों तरफ चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई। कभी-कभार साइकिल तथा मोटरसाइकिल अक्सर भीड़ भाड़ जगहों पर चोर उचक्कों व चेन स्नेचरों द्वारा हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं उनकी पहचान के लिए बहुआर बाजार के चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ताकि आसानी से पहचान किया जा सके।
इसी क्रम में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल ने बताया कि त्योहारों के सकुशल आयोजन व समापन के दृष्टिगत ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु मय पुलिस बल के साथ बहुआर बाजार किया गया भ्रमण। इस मौके पर उपनिरीक्षक मनीष पटेल, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, प्रमोद शाह, सुशील सिंह, राजेश कुशवाहा, रणधीर राव, अमरेश राय, रविकांत उपाध्याय, शिव प्रताप सिंह, अंकित यादव, सहित आदि जवान मौजूद रहे।