AMIT LEKH

Post: 24 घंटे के अंदर सुधा के हत्या मामले में सास और पति गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर सुधा के हत्या मामले में सास और पति गिरफ्तार

गोपालपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पत्नी के हत्यारे पति और उसकी सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। गोपालपुर पुलिस में 24 घंटे के अंदर पत्नी के हत्यारे पति और उसकी सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गोपालपुर थाना के दुखीछापर निवासी मुकेश सिंह 35 वर्ष पिता स्वर्गीय विपिन राव एवं उसकी मां मुसमात माधुरी कुंवर 60 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मुकेश सिंह ने अपने परिवार वालों को साथ मिलकर पत्नी सुधा देवी 25 वर्ष की हत्या कर दिया था। इस संबंध में मृतिका के पिता चनपटिया निवासी अमर किशोर सिंह ने गोपालपुर थाना में हत्या का एक मामला दर्ज कराया था। छापामारी दल का नेतृत्व गोपालपुर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजरूप राय कर रहे थे।

Recent Post