AMIT LEKH

Post: पीएचडी कर प्रोफेसर बनना चाहते हैं दीपक

पीएचडी कर प्रोफेसर बनना चाहते हैं दीपक

जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा सोहगी बरवा निवासी दीपक कुमार पुत्र रमाकांत यादव को बीएससी कृषि में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक मिला है

न्यूज़ डेस्क, महाराजगंज ब्यूरो 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा सोहगी बरवा निवासी दीपक कुमार पुत्र रमाकांत यादव को बीएससी कृषि में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए स्वर्ण पदक मिला है।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

बताते चलें कि सहारनपुर के रामपुर मनिहार स्थित गोचर महाविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर में यह पुरस्कार मिला है दीपक ने बताया कि उनके पिता रमाकांत किसान और मां रूना देवी गृहणी है। खेती बाड़ी से ही परिवार का लालन पालन होता है। पूर्वांचल का नाम रोशन करने वाले छात्र दीपक यादव महराजगंज जनपद के सोहगी बरवा निवासी रामाकांत यादव के लड़के है। इन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक कृषि संकाय में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने कॉलेज के गुरुजनों सहित अपने जिला तथा गांव का नाम रोशन किया है। जिसके परिणाम इन्हे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महोदया से विश्वविद्यालय आमंत्रित कर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इनके साथ पठन पाठन करने वाले छात्रों से पता चला की दीपक शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है और उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि तथा नियमितता देखी गई है ।और आज जो इनको सफलता प्राप्त हुई है वो इनके कठिन मेहनत का फल है। स्वर्ण पदक मिलने पर घर में खुशी का माहौल है तथा क्षेत के नाम के साथ माता-पित गुरुजन व ग्राम प्रधान रामदेव प्रसाद, राम दरस कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद यादव, अफताब आलम उर्फ छोटू, इंद्रजीत यादव, देवेंद्र यादव, सहित आदि लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया।

Recent Post