AMIT LEKH

Post: चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने आठ घर जलाकर किये ख़ाक

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने आठ घर जलाकर किये ख़ाक

बुधवार की देर रात्रि में खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से उठी आग में लगभग आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। त्रिवेणीगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना अंतर्गत कोरियापट्टी पश्चिम खूंट गांव वार्ड नम्बर 5 में बुधवार की देर रात्रि में खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से उठी आग में लगभग आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया।

फोटो : संतोष कुमार

इस अग्निकांड की सूचना ग्रामीणों के द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे दमकल की टीम के द्वारा ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जलने वाले सभी घर टीना फुस के थे। घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना के संदर्भ में गृहस्वामी ने बताया कि इस अग्निकांड में गांव के मो.अब्दुल रज्जाक मो अब्दुल्ला मो रहमतुल्लाह, मो.इकबाल, मो.महफूल, मो.इसराईल, मो.राजा के घर जल गए है।

छाया : अमिट लेख

जिसमें रखे सैकड़ो मन अनाज कपड़ा, जेबरात, फर्नीचर नगदी, बर्तन आदि भी जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी सीओ दिनेश प्रसाद को दे दी गई है। इधर, अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि आठ घर जला है। पीड़ित गृहस्वामियों को ग्यारह हजार रुपये का चेक दिया जाएगा।

Recent Post