अनुमंडल मुख्यालय के पशु अस्पताल परिसर में गुरुवार को व्यापार संघ ने सुपौल जिला में लंम्बी दूरी ट्रेन परिचालन सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया
न्यूज़ डेस्क, सुपौल ब्यूरो
संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। अनुमंडल मुख्यालय के पशु अस्पताल परिसर में गुरुवार को व्यापार संघ ने सुपौल जिला में लंम्बी दूरी ट्रेन परिचालन सहित अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता व्यापार संघ अध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने की। इस दौरान व्यापार संघ के सदस्यों के द्वारा अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम का सौपा गया।
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार संघ के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने कहा कि बिहार राज्य में कुल 38 जिले में सुपौल एकमात्र जिला है जहां से सीधा लंम्बी दूरी पटना, दिल्ली, कलकत्ता, चेन्नई, मुंबई सहित अन्य महानगर के लिए ट्रेन परिचालन नही हो रहा है। जिसके कारण सुपौल जिला वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे भारत की परिवहन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह दुनियां का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है।
यह सिर्फ परिवहन का एक साधन नही बल्कि एक जीवन रेखा है, जो भारत के विविधता में एकता और प्रगति का प्रतीक है। जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है। सुपौल जिला से लंबी दूरी की ट्रेन नही रहने से उक्त सभी सुविधाओं से यहां के लोग वंचित रह जाते है। जबकि सुपौल जिला की आबादी लगभग 32 लाख है। इसके बाबजूद भी रेल प्रशासन के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। रेल प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण सुपौल जिला वासियों को गैर राजनीतिक संगठन के बैनर तले आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा है। अगर मांगो पर 15 दिनों के भीतर पहल कर लंबी दूरी की ट्रेन परिचालन का ठोस निर्णय नही लिया गया तो सुपौल जिला वासियों के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। धरना कार्यक्रम में कन्हैया प्रसाद, आनन्द गुप्ता, बोधि यादव,नरेंद्र दामोदर, राजकुमार भरतिया, रमेश साह, विनय अग्रवाल, महबूब आलम, श्रीचंद यादव, शिवा बिहारी, सनमोल आदि मौजूद थे।