मृतक अजीमुल्लाह का पत्नी के साथ कोर्ट परिवाद चल रहा था
न्यूज़ डेस्क, बेतिया
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हृदयविदारक घटना सामने आई है । लौरिया थाना क्षेत्र के बगही बसवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 6 के कंधवलिया गांव निवासी कमरुज्जमा के पुत्र अज़ीमुल्लाह उर्फ डब्लू ने अपने पांच वर्षीय बेटे आयान को फांसी लगाकर खुद को फांसी लगा ली। घटना बुधवार को देर शाम की बताया जा रहा है। मौके पर लौरिया पुलिस पहुंचकर दोनों शवों को जीएमसी अस्पताल में अन्त्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों की पहचान कंधवलिया गांव निवासी कमरुज्जमा के 33 वर्षीय पुत्र अज़ीमुल्लाह उर्फ डब्लू के रूप मे हुई है। वही दूसरे मृतक अजीमुल्लाह के 5 वर्षीय पुत्र अयान के रुप में हुई है। दोनों मृत व्यक्ति आपस मे पिता और पुत्र थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज़ीमुल्लाह को दो बेटी है जिनका नाम आनावया 4 वर्ष एवं अंसारा 2 वर्ष है। अज़ीमुल्लाह उर्फ डब्लू की पत्नी हरिरा खातून डेढ माह पहले अपने तीनों बच्चों को छोड़कर मायके देवराज के देउरवा गांव निवासी जुल्फकार अहमद के घर चली गई थी। मृतक अज़ीमुल्लाह की बड़ी बहन रेयाना बेगम ने बताया की भैया की शादी वर्ष 2018 में देउरवा गांव निवासी जुल्फकार अहमद की बेटी हरिरा खातून से हुआ था। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। इसी बीच भैया को एक बेटा आयान हुआ भाभी ज्यादातर अपना समय मायके में ही गुजारती थी। ढाई बर्ष पहले भाभी हम लोगों के उपर कोर्ट परिवाद से दहेज प्रताड़ना का केश भी की थी। हमारे गांव के मुखिया एवं रिश्तेदार मिलकर मामला सुलझाने का प्रयास किए। परन्तु कुछ फायदा नहीं हुआ। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि इंतखाब अहमद उर्फ गोलू ने बताया कि अजिमुल्लाह पिछले ढाई बर्ष से परिवारिक कलह से काफी परेशान था। अपने दोस्तों से कर्जा पैसा लेकर कंधवलिया चौक पर दुकान चला रहा था। डेढ़ माह पहले हरिरा खातून ने अपने तीनों बच्चों को घर पर छोड़ कर मायके चली गई थी। पांच दिनों पहले ही अजिमुल्लाह अपने दोनों बेटियों को लेकर अपने ससुराल देउरवा पहुंचा दिया था। मंगलवार के दिन अज़ीमुल्ला उर्फ डब्लू अपने ससुराल देउरवा गया था तथा रात्रि में वहीं पर रुक गया। बुधवार को सुबह में अपने बेटे आयान को लेकर घर कन्धवलिया आ गया। बुधवार के शाम मे पता चला की अजीमुल्लाह ने वीडियो कॉल कर अपने पत्नी को दिखा दिया की बेटे को फांसी पर लटका रहा हूं और अब खुद फांसी पर झूल रहा हूं। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी हरिरा बेगम अपने भाई तौसीफ के साथ ससुराल कंधवलिया पहुंची तो देखा कि शव फंदे से लटका हुआ है। शव को नीचे उतारा तब तक किसी ग्रामीण ने थानाध्यक्ष को फोन कर जानकारी दी। अजिमुल्लाह ने परिवारिक कलह से तंग होकर पहले बेटे और फिर अपने को दो मंजीले छत पर पंखे से लटक कर फांसी दे दी। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि दोनों शवो को गुरुवार को सुबह में पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेजा जा रहा है। और घटना की जांच की जा रही है। अभी तक इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्यवाही की जाएगी।