मजदूर कर्मचारी आंदोलन के महानायक कॉमरेड योगेश्वर गोप के 16वी पुण्य तिथि महासंघ गोपगुट भोजपुर के जिला कार्यालय मील रोड आरा में पूरे जोश के साथ मनाया गया कार्यक्रम के संचालन उमेश कुमार सुमन जिला सचिव महासंघ गोप गुट भोजपुर ने किया
न्यूज़ डेस्क, भोजपुर ब्यूरो
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। मजदूर कर्मचारी आंदोलन के महानायक कॉमरेड योगेश्वर गोप के 16वी पुण्य तिथि महासंघ गोपगुट भोजपुर के जिला कार्यालय मील रोड आरा में पूरे जोश के साथ मनाया गया कार्यक्रम के संचालन उमेश कुमार सुमन जिला सचिव महासंघ गोप गुट भोजपुर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानंद सिंह जिला अध्यक्ष महासंघ गोपगुट भोजपुर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉमरेड योगेश्वर गोप के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कॉमरेड यदुनंदन चौधरी ने किया और बारी बारी से उपस्थित सभी साथियों ने फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 1मिनट का मौन रखकर कॉमरेड योगेश्वर गोप अमर रहे। का गगनभेदी नारा बुलंद किया गया। उपस्थित संघ महासंघ के लीडर्स ने चर्चा करते हुए कहा कि देश के कर्मचारी मजदूर किसान के आंदोलन के महानायक कॉमरेड योगेश्वर गोप के संघर्ष को हमे अपने विभाग और जीवन में शामिल किया जाना चाहिए वक्ताओं में जानकी प्रसाद सुधीर कुमार केशरी, अवधेश पासवान, मनोज कुमार राजेश राम सत्यनारायण यादव संजय कुमार सिंह, उमा शंकर सिंह, अनिल कुमार रमेश कुमार यादव, रामकुमार गोबिंद बृजकुमार पासवान जयराम सिंह गौतम कुमार अभिमन्यु साहू सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने संघ को विस्तारित करने पर विचार किया साथ ही जिला प्रशासन को भी लंबित मांगों पर विचार कर जल्द से जल्द निस्पादन करने को कहा गया अन्यथा किसी भी समय आंदोलन शुरू किया जाएगा।ops पुराना पेंशन लागू ऑल इंडिया में होना चाहिए। निजीकरण समाप्त हो, स्थाई पद पर बहाली है, संविदा कर्मी को भी राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाता।