AMIT LEKH

Post: यहां देखें बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट रिजल्ट चेक करने का तरीका

यहां देखें बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट रिजल्ट चेक करने का तरीका

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज यानी 16 मार्च को बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट (क्लास 12) की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board Inter Result 2022) जारी करेगा। रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद परीक्षा में उपस्थित छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना स्कोर चेक कर पाएंगे। BSEB ने पहले ही इंटर क्लास 12 के सभी विषयों की आंसर की जारी कर दी थी और साथ ही छात्रों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की सुविधा भी दी गई थी।

नीचे दिए आसान स्टेप्स की मदद से छात्र आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

स्टेप 1- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लॉगिन की सारी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4- सबमिट करने के बाद बीएसईबी रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5- स्कोर कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

बिहार बोर्ड रिजल्ट की ऑनलाइन मार्कशीट प्रोविजनल होगी। स्कूल बाद में छात्रों को मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी बांटेंगे। आपको बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड, बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा (BSEB Intermediate Exam) में कुल 13.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक लगाई गई थी।

इस बात का खासतौर पर ध्यान रखना होगा कि दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। पास होने तक उन्हें ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार अपनी आंसर बुक्स के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आमतौर पर, बीएसईबी साथ पुनर्मूल्यांकन के बारे में रिजल्ट के साथ ही जानकारी देता है।

UPSC Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सर चकरा देने वाले सवाल

Source link

Recent Post