AMIT LEKH

Post: फंदे पर झूलती दिखी एक विवाहिता की लाश, मायके वाले लगा रहे हत्या का आरोप

फंदे पर झूलती दिखी एक विवाहिता की लाश, मायके वाले लगा रहे हत्या का आरोप

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र स्थित सिनवाड़ा में फांसी लगाकर विवाहिता की मौत हो गई

न्यूज़ डेस्क, बगहा न्यूज़

ठाकुर रमेश शर्मा

–  अमिट लेख

रामनगर, (विशेष)। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बुधामा ओपी क्षेत्र स्थित सिनवाड़ा में फांसी लगाकर विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के गले पर गहरे जख्म का निशान पाया गया। विवाहिता की मौत अनबुझ पहेली बनी हुई है। घटना हत्या है या आत्महत्या, यह अबतक स्पष्ट नही हो पाया है। 19 वर्षीय मृतका पुजा देवी सिनवाड़ा वार्ड 11 निवासी लालकून दास की पत्नी तथा पूर्णियां के धमदहा थाना अंतर्गत दमगड़ा वार्ड 03 निवासी दसमीलाल दास की पुत्री बताई जा रही है। घटना के बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, कैंप प्रभारी जितेन्द्र ठाकुर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गहन छानबीन में जुट गई है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मायके वालों का कहना है कि पति लालकून दास पत्नी पुजा पर कड़ी निगरानी रखता था। मायके वालों से फोन पर बात कराते हुए रिकॉर्ड करता था..प्रतिदिन मारपीट करता था। आसपास के लोग दबे जुबान से पति लालकून का गांव के महिला से अवैध संबंध होने की बात कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध होने के कारण पति रोजाना देर रात घर पहुंचता था। अकारण ही पत्नी मारता-पीटता था। मृतका की मां ने बताया कि मायके वालों से बातचीत की गहन छानबीन करता था। विवाहिता की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा अबतक थाने में आवेदन नही दिया गया है।आवेदन के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post
01:30