AMIT LEKH

Post: टॉप-10 अपराधी को पुलिस और एसटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार

टॉप-10 अपराधी को पुलिस और एसटीएफ टीम ने किया गिरफ्तार

मोस्टवांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस व एसटीएफ टीम पर हमला 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। जिले के टॉप-10 मोस्टवांटेड अपराधियों की सूची में शामिल एक अपराधी को एसटीएफ के विशेष टीम एवं पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कांड संख्या-489/22 में आरोपित तथा वांछित है। गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के कुशहा पंचायत के योगियाचाही गांव वार्ड नंबर 6 निवासी रोहित कुमार है। विदित हो कि मंगलवार को अपराधी रोहित कुमार को गिरफ्तार करने उसके गोभी खेत पहुंची। एसटीएफ टीम पर हमला के बाद एसटीएफ बैकफुट पर आ गई थी।

जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल व एसटीएफ के संयुक्त अभियान में टॉपटेन अपराधी रोहित को आखिकार बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष कृष्णबली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार टॉप-10 मोस्टवांटेड अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी रोहित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया है।

Recent Post