AMIT LEKH

Post: टॉपटेन लिस्ट में शामिल अपराधी को पकड़ने गई एसटीएफ टीम पर हमला

टॉपटेन लिस्ट में शामिल अपराधी को पकड़ने गई एसटीएफ टीम पर हमला

एक महिला सहित पांच गिरफ्तार कर पुलिस की हिरासत में भेजे गए जेल

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के योगियाचाही वार्ड नंबर 6 में मंगलवार की अहले सुबह जिले के टॉपटेन में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची एसटीएफ टीम के ऊपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने एसटीएफ टीम में महिला अधिकारी को नही रहने की बात कह कर हमला बोल दिया। लोगों का उग्र रूप देख एसटीएफ बैक फुट पर आ गई। वही हमले की खबर पर, बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने मौके से एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

हमलावरों में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के योगियाचाही निवासी साक्षी कुमारी, मधेपुरा जिले के गरहा रामपुर वार्ड नंबर 8 अभिमन्यु कुमार, सुबोध कुमार यादव, रामलखन यादव थाना क्षेत्र चटगांव वार्ड नंबर 12 निवासी पवन कुमार प्रभाकर शामिल है। वहीं, ग्रामीण सूत्रों ने “अमिट लेख” को बताया कि योगियाचाही गांव वार्ड नंबर 6 निवासी जिले के टॉपटेन में शामिल अपराधी रोहित कुमार को उसके गोभी लगे खेत में नाटकीय ढंग से एसटीएफ टीम गिरफ्तार करने पहुंची थी। जहां रोहित एसटीएफ को चकमा देकर फरार हो गया। एसटीएफ टीम में महिला अधिकारी के नही रहने के कारण खेत में गोभी काट रही महिला एवं पुरुषों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी लोगों ने मिलकर एसटीएफ टीम पर हमला बोल दिया।इस बाबत थानाध्यक्ष कृष्णबली सिंह बताया कि टॉपटेन लिस्ट में शामिल अपराधी को पकड़ने गई, एसटीएफ टीम के साथ नोकझोंक हुई है। इस मामले में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।

Recent Post