AMIT LEKH

Post: माकपा के वरिष्ठ नेता का. एन संकरैया को दी गई श्रद्धांजलि

माकपा के वरिष्ठ नेता का. एन संकरैया को दी गई श्रद्धांजलि

तमिलनाडु सहित तेलंगाना आंदोलन में उनकी सक्रिय रही भूमिका 

न्यूज़ डेस्क, बेतिया

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पूर्व केंद्रीय कमिटी सदस्य का. एन संकरैया का 15 नवम्बर को सुबह 102 वर्ष की अवस्था में मृत्यु हो गई। वे 1995 से 2002 तक पार्टी की केन्द्रीय कमिटी के सदस्य रहे।वे अखिल भारतीय किसान सभा के1986 से 1989 तक महासचिव रहे।1993 से 1995 तक वे किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे।का . संकरैया 1967, 1977 तथा 1980 में तमिलनाडु विधान सभा के सदस्य रहे। का. एन संकरैया 1940 में कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ली।वे स्वतंत्रता सेनानी थे।वे ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिनों को जेल में गुजारा। का. एन संकरैया भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के 21 वीं पार्टी कांग्रेस से वरिष्ठ अतिथि के रुप में शामिल होते थे। का. एन संकरैया 1964 में पार्टी विभाजन के समय माकपा की 32 केंद्रीय कमिटी सदस्यों में से एक थे। वे तमिलनाडु सहित तेलंगाना आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाये। उनकी मृत्यु की सूचना मिलते हीं पार्टी की पश्चिम चम्पारण जिला कार्यालय का झण्डा झुका दिया गया। पार्टी कार्यालय में उनको क्रांतिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव,जिला सचिवमंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता, शंकर कुमार राव, म. हनीफ, नीरज बरनवाल, अनिल अनल, आस महमद, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Recent Post