पूर्व कम्पोजिट विधालय झुलनीपुर में बाल संसद का हुआ आयोजन
न्यूज़ डेस्क, मण्डल न्यूज़
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आज गुरुवार को झुलनीपुर एवं बहुआर में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत बाल अधिकार सप्ताह के तीसरे दिन चाइल्ड फ्रेंडशिप बांधकर एस एस बी, पुलिस, पंचायत प्रतिनिधियों, अध्यापक गण को दोस्त बनाएं ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कम्पोजिट विधालय झुलनीपुर के बाल संसद के प्रतिनिधियों ने एस एस बी,बी ओ पी झुलनीपुर के प्रभारी मुकेश कुमार एवं टीम, ग्राम प्रधान झुलनीपुर, कम्पोजिट विधालय के शिक्षकगण को चाइल्ड फ्रेंडशिप स्टीकर बांधकर दोस्त बनाएं। तो वहीं पर डाक्टर भीमराव अम्बेडकर लघु माध्यमिक विद्यालय बहुआर के बाल संसद के प्रतिनिधियों ने चौकी प्रभारी मनीष कुमार बहुआर एवं टीम को फ्रेंडशिप स्टीकर बांधकर दोस्त बनाएं।
जिसमें साधना ने सभी का स्वागत किया। एस एस बी, प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि जागरूकता के माध्यम से लोगों में यह संदेश दिया जाना है कि अगर कहीं बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण के मामले आए तो इसे रोकने हेतु सभी लोग आगे आए। और चौकी प्रभारी मनीष कुमार बहुआर ने शिक्षा एवं हेल्पलाइन नंबर के प्रति आगाह किया।
फ्रेंडशिप स्टीकर में हेल्पलाइन नंबर 1098, 112, 1090, 181 एवं सुरोखित शैशव कार्यक्रम के हेल्पलाइन नंबर 7408740741 के बारे में उल्लेख है। कार्यक्रम के दौरान बाल संसद, एस एस बी के साथी, पुलिस के साथी, ग्राम प्रधान, अध्यापक गण , पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के सिस्टर जगरानी, अंकित ,श्रवण कुमार, मृत्युंजय, साधना, मेनका ने भाग लिया। कार्यकरम के समापन अवसर पर बाल संसद के प्रतिनिधियों ने कहा कि बहुत ही अच्छा लग रहा है कि हम बच्चे अपने अन्य भाई एवं बहनों को सुरक्षित रखने और आगे बढ़ने हेतु अधिकारीगण हमारे दोस्त के रुप में स्वीकार कर सुरक्षा का बचन दिये। मेनका के धन्यवाद से समापन किया गया।