एंटी रोमियो टीम के राहुल एवं प्रियंका ने स्वयं की सुरक्षा के साथ एक दूसरे की मदद के लिए दिया संदेश
न्यूज़ डेस्क, मण्डल न्यूज़
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)।आज गुरुवार को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति जनपद महराजगंज द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत मिठौरा ब्लाक के बंसवार गांव एवं निचलौल ब्लाक के बहुआर बाजार में कठपुतली शो के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। कठपुतलियां बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल शोषण पर होटल ढाबे में काम कर रहे बाल श्रमिकों, बच्चों में नशें की आदत, नियमित रूप से बच्चों को विधालय भेजने पर प्रेरित किया।
इस दौरान एस एस बी,बी ओ पी झुलनीपुर मुकेश कुमार ने कहा कि बार्डर क्षेत्र में बाल अपराध को रोकने के लिए समुदाय, पंचायत, पुलिस,एस एस बी,एन जी ओ के सभी साथियों को मिलकर कार्य करना होगा। चौकी प्रभारी बहुआर मनीष कुमार ने किसी भी परिस्थिति में बच्चों एवं महिलाओं की मदद हेतु पुलिस को तुरंत सूचना देने के साथ ही साथ सचेत रहने के लिए बताएं। एंटी रोमियो टीम के राहुल एवं प्रियंका ने स्वयं की सुरक्षा के साथ एक दूसरे की मदद के लिए संदेश दिया। सिस्टर जगरानी, सिस्टर मर्सी, सिस्टर मेरिन ने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए परिवार को भी जागरूक होने का सुझाव दिया।
इस मौके पर बाल संसद, बाल क्लब, महिला मण्डल, यूथ क्लब, दुकानदार, ब्यापार वर्ग, पुलिस, एस एस बी, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर जगरानी, सिस्टर मर्सी, सिस्टर मेरिन, अंकित कुमार, श्रवण कुमार, आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन, साधना, मेनका, मनीष, मृत्युंजय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।