AMIT LEKH

Post: चम्पारण में ए०पी पाठक का भ्रमण कार्यक्रम

चम्पारण में ए०पी पाठक का भ्रमण कार्यक्रम

बीपीएससी द्वारा एसडीपीओ पद पर चयनित मिथिलेश तिवारी और सुघरछाप में एसडीएम पद पर चयनित लड़की 21 नवंबर को करेगें  सम्मानित

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

ठाकुर रमेश शर्मा

– अमिट लेख

रामनगर, (विशेष ब्यूरो)। भाजपा नेता और पुर्व ए०डी०जी,भारत सरकार, एपी पाठक का वाल्मीकिनगर लोकसभा का हो रहा है इस माह का तीसरा भ्रमण कार्यक्रम। दिनांक 16/11 को अपने मातृभूमि बड़गो, रामनगर में शाम में अपने बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं से ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों की अद्यतन समीक्षा करेंगे। दिनांक 16/11को ही बेतिया में रात में स्थानीय सामाजिक लोगों और जिला मुख्यालय के बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे और सामाजिक कार्यों की सफ़लता और अन्य रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। दिनांक 17/11को रामनगर और नरकटियागंज , मैनाटांड में किसानों के बीच देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा इसी सप्ताह रिलीज की गई किसान सम्मान निधि की राशि के लाभान्वितों से चर्चा करेंगे साथ हीं भारत सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए हाल ही में बनाई गई तीन समितियों की संभावित लाभ पर चर्चा करेंगे और किसानों की स्थानीय समस्याओं का निवारण करेंगे। दिनांक 18/11 को दिन में नरकटियागंज,लौरिया और जोगापट्टी, बगहा आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मिलन जुलन व महाजनसंपर्क कार्यक्रम करेंगे और उक्त क्षेत्रों के छठ घाटों का मुआयना करेंगे और अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से घाटों के सुरक्षा और सौंदर्यीकरण हेतु सहयोग करेंगे तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। दिनांक 18/11 को दिन में अपने ग्राम बड़गो में छठ व्रतियों के बीच सपत्नीक छठ सामग्री और ज़रूरतमंद गरीब महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण करेंगे।दिनांक 18/11 को शाम में रामनगर, गौनाहा और थरुहट क्षेत्रों के लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे और छठ घाटों का दौरा कर तैयारियों का मुवायना करेंगे। और जहां जरूरत हुई वहां अपने ट्रस्ट के संसाधनों से सहयोग भी करेंगे। दिनांक 19/11 को संध्या में लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर अपने बाबु धाम ट्रस्ट कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय छठ घाट का सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्यक्रम और शाम को सैकड़ों छठव्रतियों तथा सपत्नीक सूर्य को अर्घ्य देंगे।दिनांक 20/11 को सुबह में सैकड़ों छठव्रतियों के साथ सपत्नीक उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे और परंपरा के अनुसार छठ का दौरा अपने माथे पर रख घर लायेंगे और उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ छठ घाटों की सफाई करेंगे। दिनांक 21/11 को दोपहर में पतिलार में बीपीएससी द्वारा एसडीपीओ पद पर चयनित मिथिलेश तिवारी और सुघरछाप में एसडीएम पद पर चयनित लड़की को वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र का मान बढ़ाने हेतु दोनो को सम्मानित करेंगे। दिनांक 22 /11 को चौतरवा, धनाहा ठकराहा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे इसके अलावे आयुष्मान भारत का फीडबैक लेंगे। दिनांक 23/11 को थरुहट क्षेत्रों का दौरा करेंगे और थारू बहुत क्षेत्रों में देश प्रधानमन्त्री मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करेंगे और तत्पश्चात सिकटा और मैनाटांड़ के भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे।दिनांक 23 /11 को ही बगहा पुलिस जिला और जिला मुख्यालय में अलग अलग अधिकारियों से लोगों के समस्याओं के समाधान हेतु मिलेंगे और बगहा आरओबी के प्रगति कार्यों का मुआयना करेंगे।और बगहा में भाजपा जिलाध्यक्ष और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। दिनांक 24/11 को रामनगर, लौरिया , बगहा आदि क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम करेंगे तत्पश्चात दिल्ली को चले जायेंगे और फिर अगले सप्ताह चंपारण आयेंगे।

Recent Post