AMIT LEKH

Post: बाल अधिकार सप्ताह के दौरान चलाया हस्ताक्षर अभियान

बाल अधिकार सप्ताह के दौरान चलाया हस्ताक्षर अभियान

बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं जो लोग इनका शोषण करते हैं,वे हमारे समाज को तोड़ रहे हैं और देश को कमजोर कर रहे हैं” : फादर जयसन, निदेशक पी जी एस एस, गोरखपुर

न्यूज़ डेस्क, मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आज सोमवार को विश्व बाल दिवस के के उपलक्ष्य में बाल अधिकार सप्ताह के समापन के अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, गोरखपुर द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के निदेशक फादर जयसन ने कहा कि “बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं जो लोग इनका शोषण करते हैं, वे हमारे समाज को तोड़ रहे हैं और देश को कमजोर कर रहे हैं”।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

उन्होंने बताया कि हमारी संस्था भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य कर रही है। मिशन वात्सल्य योजना, मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्यों पर हम गांव, ब्लाक स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को मजबूत कर रहे हैं। बाल अधिकार सप्ताह का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे कर्मठी कार्यकर्ता महराजगंज जनपद के निचलौल, नौतनवां एवं मिठौरा ब्लाक के विभिन्न स्थानों में बाल दिवस, जागरूकता रैली, कठपुतली शो, मेडिकल कैंप, फ्रेंडशिप बंधन, भ्रमण,खेल कुद प्रतियोगिता, बाल सुरक्षा हेल्प डेस्क कैनोपी, हस्ताक्षर अभियान 14-20 नवंबर तक संचालित किये है। हमारे हर सामाजिक कार्यों में आदरणीय जिला अधिकारी महोदय, माननीय अपर जिला जज/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, कमांडेंट महोदय एस एस बी 22 वीं एवं 66 वीं बटालियन, अपर पुलिस अधीक्षक,जिला प्रोबेशन अधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण ईकाई, तहसील, ब्लाक, थाना, एस एस बी, बीओपी एवं ग्राम पंचायत स्तर के सभी सम्मानित पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारी गण का आभार व्यक्त करता हूं, और पूर्ण विश्वास है कि आगे भी आप सभी का सहयोग से हम बेहतर करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि निचलौल, नौतनवां, मिठौरा ब्लाक के 17 ग्राम पंचायत के 25 गांवों में समुदाय आधारित संगठन महिला मण्डल, स्वयं सहायता समूह, यूथ क्लब, बाल संसद, बाल क्लब के माध्यम से बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल यौन शौषण रोकने हेतु कटिबद्ध है। भारत – नेपाल सीमा सोनौली एवं ठूठीबारी में एस एस बी के साथ इण्टरसेप्सन बूथ के माध्यम से सुरक्षित पलायन पर जागरूक कर रहे हैं। संस्था के निदेशक फादर जयसन ने कहा कि सुरोखित शैशव (सुरक्षित बचपन की बढ़ावा) कार्यक्रम में सामुदायिक केंद्र प्रभारी सिस्टर जगरानी, सिस्टर मर्सी, सिस्टर मेरिन,समन्वयक अंकित,बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार,बाल संरक्षण कार्यकर्ता आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन, सुनील कुमार, पुष्पा, साधना, मेनका का सराहनीय प्रयास है, जिनके कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद अदा करता हूं। चाहे कार्यक्रम, दिवस एवं अभियान हो सभी को सफल बनाने में सभी सम्मानित प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धुओं का भरपूर सहयोग मिलता है,इनका सदैव शुक्रगुजार हूं। इस पूनित कार्य में जनमानस को जागरूक करने में आप की बहुत – बहुत भूमिका है।

Recent Post