



जविपा करेगी क्षत्रपति शिवाजी की मूर्ति स्थापित
– अमित कुमार
पटना, (अमिट लेख)। जनतांत्रिक विकास पार्टी द्वारा कंकड़बाग स्तिथ शिवाजी पार्क में शिवाजी की पुण्यतिथि मनायी गई।इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेतागण एवं कार्यकर्ताओं ने शिवाजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा किये गए कार्य को याद किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से आज मराठों का राजा और राजनीतिकार कि उपेक्षा सरकार द्वारा किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
आगे, श्री सिंह ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज सरकार द्वारा शिवाजी की उपेक्षा की जा रही है। अनेको महापुरुषों के जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जाता है। लेकिन, शिवाजी की याद आज किसी को नही आती है। ऐसे में जनतांत्रिक विकास पार्टी ने संकल्प लेते हुए शिवाजी की आदर्शो को जन-जन तक पहुचाने के साथ ही उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रंजन कुमार, प्रदेश प्रवक्ता शशिपटेल, प्रदेश महासचिव प्रेम पटेल सहित बड़ी संख्या में नेतागण और कार्यकर्ता मौजूद रहे।