



आजकल के प्रेमी जोड़ों में दुनिया भर के सपने और ख्वाहिसें सजाए खुले आसमान में पंछी की भांति उड़ान भरना चाहते हैं।
बांका से अनुप कुमार की रिपोर्ट :
बांका, (अमिट लेख)। प्यार एक एहसास है जिसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता सिर्फ महसूस किया जा सकता है। और ये एहसास दुनिया के सभी उम्र के लोगों में खासकर लड़का-लड़की के अन्दर तभी से आना शुरू हो जाता है जब वो अपने किशोरावस्था में कदम रखता है। वही आजकल के प्रेमी जोड़ों में दुनिया भर के सपने और ख्वाहिसें सजाए खुले आसमान में पंछी की भांति उड़ान भरना चाहते हैं। ऐसे में प्रेमी युगल का पाँव जमीन पर नहीं टिकता और खुशी और जोश में रहते हैं। जिसका प्रतिफल प्रेम विवाह के रूप में सामने आता है। वैसे जिले में घर से भागकर शादी करने का दो-तीन महीने के दरमियान काफी बढ़ गया है। खासकर नाबालिक प्रेमी जोड़ों के बीच प्यार अधिक परवान चढ़ा हुआ है। इसी दौर में शंभूगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के रहने वाले नाबालिक प्रेमी जोड़ों ने घर से भागकर शादी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। वही शादी कर नाबालिग प्रेमी जोड़े ने शादी का फोटो सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप आदि के जरिए वायरल किया जा रहा है। यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे मामलों में अधिक परेशानी पुलिस वालों को ही उठाना पड़ता है। पहले अपहरण का मामला फिर समझौता। सूत्रों की माने तो नाबालिक प्रेमी जोड़े की बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रोज दोनों घंटों मोबाइल पर बातचीत किया करते थे। इसी दौरान दोनों ने जीने मरने की कसमें खाई और अंततः परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर शादी रचा ली। वही लड़की पक्ष के परिजन ने शंभूगंज थाने में आवेदन देकर अपने नाबालिग पुत्री के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।