



इस गिरोह के मास्टरमाइंड दो अपराधियों को 2 दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है
पुलिस ने इनके के पास से एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। शिकारपुर पुलिस ने नरकटियागंज नगर परिषद के पशु टेन्डर में भाग नहीं लेने व लेने पर जान से मार देने की धमकी देने वाले। साथ हीं, एक व्यवसाई से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने अन्यथा उनके पुत्र को गोली मार देने की धमकी देने वाले। छोटे सरकार गिरोह के दो और अपराधियों को शिकारपुर पुलिस ने धर दबोचा है।
जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि। इस गिरोह के मास्टरमाइंड दो अपराधियों को 2 दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बाकी इस गिरोह के 4 सदस्यों में दो और को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों में शिकारपुर थाना के हरसरी निवासी कौशल किशोर पांडे 22 वर्ष पिता वशिष्ठ पांडे एवं शांति नगर पुरानी बाजार वार्ड नंबर 1निवासी करण कुमार उर्फ मुकेश थापा 30 वर्ष पिता सोहन सिंह शामिल है। पुलिस ने इनके के पास से एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उन लोगों का अपराधिक इतिहास भी है। गिरोह के बाकी 2 सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। छापामारी दल का नेतृत्व नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार कर रहे थे और टीम में प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक रामाश्रय यादव आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।