



जख्मियों में दो का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज
करना में पूर्व क्षेत्र के मरचईया टोला गांव में सोमवार की सुबह घटी घटना
अरुण कुमार ओझा की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर । भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत मरचईया गांव में सोमवार की सुबह मकई का खेत काटने की विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद जख्मियों में एक पक्ष के मां-बेटे को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जबकि दूसरे पक्ष के दो अन्य लोगों का इलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक पक्ष के शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी अंतर्गत मरचईया गांव निवासी रमेश यादव की 35 वर्षीय पत्नी उषा देवी व 15 वर्षीय पुत्र ललन यादव एवं दूसरे पक्ष के उसी गांव के निवासी सुदामा यादव का 26 वर्षीय पुत्र रामायण यादव एवं मोती लाल यादव की 50 वर्षीया पत्नी गंगिया देवी हैं। इधर एक पक्ष के जख्मी ललन यादव ने बताया कि दूसरे पक्ष के जख्मियों द्वारा उनके मकई के खेत को काटा जा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की। जिसमें दोनों पक्षों से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद जख्मियों में उसे एवं उसकी मां उषा देवी को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जबकि जख्मी दूसरे पक्ष के गंगिया देवी एवं रामायण यादव का इलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है।