AMIT LEKH

Post: अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को गोली मार लूटे 3.5 लाख

अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को गोली मार लूटे 3.5 लाख

अपराधियों ने उनसे पैसा वाला बैग मांगा संजय ने बैग देने में देरी किया। इस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दिया

दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

मोतीहारी, (विशेष ब्यूरो)। बेखौफ अपराधियो ने कोटवा थाना के बेलवा चवर में पैक्स अध्यक्ष को गोली मार रूपये से भरे बैग को लूट लिया है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि चिरैया थाना क्षेत्र अहिरौलिया गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष 40 वर्षीय संजय यादव सोमवार की सुबह अपने साथी पवन के साथ टाटा के नैनो गाड़ी से आरा में पकड़े गए अपने ट्रक को छुड़वाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपए ले कर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा चवर के पास जैसे पहुंचे, वैसे ही दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें आगे से घेर कर रोक दिया। वहीं अपराधियों ने उनसे पैसा वाला बैग मांगा संजय ने बैग देने में देरी किया। इस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दिया। इस घटना में संजय के दाहिने बाह में गोली लगी है। जिसके बाद पैसा वाला बैग ले कर हवा में फायर करते हुए अपराधी वहां से फरार हो गये। वहीं संजय को पास के डॉक्टर ने प्रथम उपचार कर, बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। जहां उनकी इलाज चल रही है। पैक्स अध्यक्ष संजय यादव खड़तरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष है। वह इसी बार चुनाव जीते थे। इसके अलावे वह ट्रक चलवाते है। और बालू भी लादने का काम होता है, आज संजय बालू से लदे ट्रक को आरा से छुड़ाने के लिए जा रहे थे । इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस संबंध में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष सह व्यवसाई से अज्ञात चार अपराधियों ने गोली मार कर पैसा लूट लेने की सूचना मिली है। घटना की जांच शुरू कर दिया गया है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post