पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि मैंने पहले भी जिला शिक्षा अधिकारी को अनाज में कीड़े को लेकर आगाह किया था
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बेतिया के परसा, बाबु टोला सरकारी विद्यालय में मिड डे मील खाकर बीमार हुए बच्चों की स्थिति पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के भ्रष्टाचार और उनकी घोर लापरवाही का नतीजा बताया। पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि मैंने पहले भी जिला शिक्षा अधिकारी को अनाज में कीड़े को लेकर आगाह किया था। लेकिन शिक्षा विभाग गहरी निद्रा में सोया है। परसा बाबू टोला में बच्चे मिड डे मील खाकर बीमार हुए हैं और अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे है। जिले में ऐसी घटना कई बार हुई जिसमें बरवत, लौरिया की शिकायत की गई। पूरे बिहार की स्थिति ऐसी ही है। स्थानीय प्रशासन और सूबे की सरकार, मुख्य सचिव सभी को मैंने कई बार सूचित किया है लेकिन सभी गहरी नींद में सोए है! बच्चो को दिए जाने वाले मिड मिल के अनाज की हर जगह जांच हो। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बीमार बच्चो के समुचित इलाज एवं उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों पर सरकार से तुरंत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।