AMIT LEKH

Post: बाइक के पार्ट व बाइक के साथ एक गिरफ्तार

बाइक के पार्ट व बाइक के साथ एक गिरफ्तार

पटपरिया गांव से पुलिस ने दो बाइक का खुला पार्टस एक बाइक के साथ उक्त गांव के जीतन साह को गिरफ्तार की है

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चम्पारण 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के पटपरिया गांव से पुलिस ने दो बाइक का खुला पार्टस एक बाइक के साथ उक्त गांव के जीतन साह को गिरफ्तार की है। पुलिस ने गिरफ्तार जीतन साह के घर से मोटरसाइकिल के बहुत सारे पार्ट्स बरामद किया है। जिसमें दो मोटरसाइकिल का इंजन, चक्का का इंडिकेटर लाइट के साथ एक मोबाइल बरामद की है। वही पुलिस ने उक्त गांव के नन्हक यादव के घर से हिरो ग्लैमर बाइक इंजन नम्बर JA06EJEGB1584 व चेचिस नम्बर MBLJA06AGEGB11789 बरामद की है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी करने,मोटरसाइकिल रखने एवं चोरी के मोटरसाइकिल का खरीद बिक्री करने के आरोप में थाना क्षेत्र पटपरिया गांव के जीतन साह, सहित चार पर प्राथमिकी की गई है। जिसमें जीतन साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य के लिए छापामारी की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post