AMIT LEKH

Post: इन वेबसाइट्स पर सबसे पहले आएगा BSEB इंटर रिजल्ट

इन वेबसाइट्स पर सबसे पहले आएगा BSEB इंटर रिजल्ट

बिहार बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट कक्षा 12 परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2022) आज दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। कक्षा 12 की परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 12th Result 2022) ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड किया जा सकता है। BSEB ने सभी विषयों के लिए BSEB इंटर क्लास 12वीं की आंसर-की पहले ही जारी कर दी है। छात्रों को बिहार बोर्ड 12वीं की आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की भी अनुमति दी गई थी। आज जारी होने वाला रिजल्ट आंसर-की में विसंगतियों पर विचार करने के बाद घोषित किया जाएगा। बिहार बोर्ड पिछले साल की तुलना में 10 दिन पहले रिजल्ट जारी कर रहा है। पिछले साल जहां रिजल्ट 26 मार्च को घोषित हुआ था, इस बार आज या 16 मार्च को रिजल्ट जारी किया जा रहा है।

मंगलवार को बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर कहा था, ‘बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी 16 मार्च 2022 को दोपहर तीन बाजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का परिणाम जारी करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे।’

Bihar Board Intermediate Result 2022: आने वाला है बिहार बोर्ड का रिजल्ट, मोबाइल पर ऐसे देख पाएंगे
1 से 14 फरवरी तक आयोजित बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 13.5 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जबकि बिहार बोर्ड माध्यमिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी।

Bihar Board Intermediate Result 2022 सबसे पहले यहां कर पाएंगे चेक

छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर सबसे पहले अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

– biharboardonline.bihar.gov.in
– secondary.biharboardonline.com
– results.biharboardonline.com.
– biharboardonline.com

टॉपर्स को मिलता है ईनाम
बिहार बोर्ड के टॉपर्स को ईनाम दिया जाता है। इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के टॉपरों को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाता है। साथ में एक लैपटॉप और किंडल बुक रीडर भी दिया जाता है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।

Source link

Recent Post