396 किलो गांजा के साथ दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। देर से मिली खबर के अनुसार नेपाल स्थित चितवन जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाई में बड़ी सफलता पाई है । नेपाल पुलिस ने ट्रक के केबिन में छिपा कर भारत के लिए लाए जा रहे गांजा को तलाशी के दौरान बरामद किया है। बतादें,नेपाल पुलिस के द्वारा भारतीय ट्रक में छिपा कर लाया जा रहा 396 किलो गांजा के साथ दो भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस चितवन से मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी रामेश्वर कार्की के नेतृत्व में नेपाल पुलिस के द्वारा मंगलवार को भरतपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर एक सड़क लोक मार्ग पर गाड़ियों की जांच की जा रहा थी । इसी क्रम में मुंगलिंग से नारायणगढ़ की तरफ आ रही जेएच 02 डब्लू 9631 नंबर का भारतीय ट्रक को पूछताछ व जांच के लिए रोका गया। ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक के केबिन में गुप्त रूप से बनाएं गए फॉल्स केबिन के अंदर से प्लास्टिक में लपेटा हुआ 28 पैकेट में 396 किलो गांजा को बरामद किया गया। ट्रक चालक उत्तरप्रदेश के संभल जिला के बौरायी थाना के निवासी 45 वर्षीय अनिल गिरी और ट्रक में सवार संभल जिला का ही 37 वर्षीय राजपाल सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। गिरफ्तार दोनो भारतीय नागरिक से बरामद गांजा के बाबत पूछताछ की जा रही है।