अनुमंडल कार्यालय परिसर में अवैध रूप से लगी थी दुकानें
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा अनुमंडल परिसर से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण खाली कराया गया। वर्षों से कई लोगों ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में अवैध रूप से दुकानें लगा रखी थी। लिहाजा नोटिस देने के उपरांत जब लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन को बल पूर्वक बुलडोजर चलाना पड़ा। बगहा में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।
दरअसल अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में वर्षों से दर्जनों लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा था और यहां दुकान चला रहे थे। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमण खाली कराने की मुहिम चलाई गई। इसके तहत सभी अतिक्रमणकारियों को हफ्ते भर पहले नोटिस भेजकर अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया। लेकिन दुकानदार अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे। लिहाजा प्रशासन ने आज बल पूर्वक जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। बगहा दो प्रखंड के सी ओ दीपक कुमार ने कहा की अनुमंडल कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाने की कवायद शुरू की है। जिलाधिकारी के निर्देश पर तकरीबन 35 से 40 दुकनादारो को नोटिस भेजा गया था। लेकिन कब्जाधारी दुकानदारों ने कब्जा नहीं हटाया। नतीजतन पटखौली थाना की मौजूदगी में बल पूर्वक जेसीबी से दुकानों को तोड़कर अतिकरण मुक्त कराया गया।