AMIT LEKH

Post: आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ सामाजिक अंकेक्षण

आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ सामाजिक अंकेक्षण

सेविका के द्वारा टीकाकरण गर्भवती एवं धात्री के खान-पान के बारे में बताया विस्तार से

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,अनुमंडल ब्यूरो

अमिट लेख

त्रिवेणीगंज(सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र के भिन्न-भिन्न आंगन बाड़ी केन्द्र में बाल विकास परियोजना त्रिवेणीगंज के द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इसके तत्वावधान में नगर परिषद क्षेत्र के मेलाग्राउंड केंद्र संख्या 226 पर सेविका नूतन कुमारी एवं वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में सेविका नूतन कुमारी द्वारा साफ-सफाई  बच्चों की देखभाल छोटी बच्चियों को समय समय पर एएनएम के द्वारा टीकाकरण गर्भवती एवं धात्री के खान-पान के बारे में विस्तार से बताया गया । मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल शंभु गुप्ता सहायिका रीना कुमारी आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post