फायरिंग करते भागे चोर
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र स्थित दो थाना क्षेत्रों में कई ट्रकों से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी की घटना सामने आई है। चोर मधुबन थाना क्षेत्र से ट्रकों की टंकी से डीजल चोरी करते हुए पकड़ीदयाल तक पहुंच गए लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी। जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले मधुबन थाना क्षेत्र में तीन जगहों से चार ट्रकों से करीब 800 लीटर डीजल की चोरी की। चोर चार चक्का गाड़ी से आए थे। मधुबन के हरदिया पुलके पास और नारायण ढ़ाबा के बाहर खड़े ट्रक से डीजल की चोरी की। उसके बाद भवानी पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से डीजल की चोरी करके हवाई फायरिंग करते हुए चोर फरार हो गए। चोरों ने भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री राणा रंधीर सिंह के पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी के दौरान एक राउंड फायरिंग की. विधायक राणा रंधीर सिंह के भाई रणवीर सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस घंटो बाद पेट्रोल पंप पर पहुंची और घटनास्थल से खोखा बरामद किया। इसके बाद चोरों की टोली पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में पकड़ीदयाल मोतिहारी मुख्य पथ स्थित विनय पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक से चोरों ने डीजल चोरी की। पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि ट्रकों से डीजल चोरी की घटना की जानकारी मिली है। आस पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। चोर गिरोह की पहचान की जा रही है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।