AMIT LEKH

Post: आम आदमी पार्टी ने सरकार के विरुद्ध किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने सरकार के विरुद्ध किया प्रदर्शन

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : प्रकाश

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

त्रिवेणीगंज(सुपौल) आम आदमी पार्टी के बैनर तले सरकार द्वारा गैर-मजूरबा खास जमीन का जमाबंदी रद्द करने को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के त्रिवेणीगंज विधानसभा प्रभारी सह राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान छात्र संगठन प्रकाश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ ने सरकार के  कार्यकलापों के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में घोड़े पर सवार कार्यकर्ता के अलावे बाइक और चार पहिया वाहन पर भी मौजूद थे। जो सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्यालय के विज्ञान महाविद्यालय से निकलकर अनुमंडल कार्यालय प्रांगण पहुंचे। जहाँ विरोध प्रदर्शन सभा मे तब्दील हो गया। आम आदमी पार्टी के त्रिवेणीगंज विधानसभा प्रभारी प्रकाश कुमार ने कहा कि किसान के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही अगर आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो हर गांव में लाइब्रेरी, मुक्त बिजली, और मोहल्ला में स्वास्थ्य केंद्र, हाईटेक क्लास की व्यवस्था, बेरोजगारों को रोजगार, वृद्धा पेंशन, लक्ष्मी बाई पेंशन, विकलांग पेंशन तीन हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ आए दिन लगातार अन्याय हो रहा है।

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : प्रकाश

उनकी गैर मजरूवा खास जमीन जो वर्षों से किसान सरकार को रेंट देकर अपने बच्चों को जीवन यापन करने के लिए उपयोग कर रहे थे। सरकार का काला कानून जो कि गैर मजरूवा खास जमीन का जमाबंदी रद्द कर उनके जमीन से बेदखल करना चाहते है। जो सरासर गलत है क्योंकि देश आजाद 1947 में हुआ और संविधान 1950 में लागू हुआ। 1955 में जमींदारी प्रथा इन्वेस्ट हो गया। तब जाकर जमीन मालिक सरकार हुआ। लेकिन उनसे पहले खास जमीन रैयतों देकर जमींदार टैक्स निर्धारित कर दिया तो कई वर्षों से बंदोबस्त करवा रेंट सरकार को दे रहा है। लेकिन सरकार ने काला कानून लाकर रैयतों के खास जमीन हड़पने की नीयत से लगातार उनके जमाबंदी रद्द कर रहे हैं। जो सरासर गलत है। कहा कि अगर सरकार इन काला कानून को वापस नहीं लिया तो आगे राजव्यापी किसान आंदोलन छेड़ा जाएगा। मौके पर पिपरा विधानसभा प्रभारी मंटू झा, पीपरा नगर प्रभारी सुधीर कुमार सिंह, सुपौल जिला  प्रभारी जहांगीर आदिल, मधेपुरा जिला प्रभारी मनोज कुमार, निर्मली विधानसभा प्रभारी चंदन कुमार समेत सागर यादव, उपेन्द्र यादव, महेंद्र यादव, विनोद मेहता, दिलीप शर्मा, शालिग्राम कुमार, अर्जुन कुमार, बेबी देवी, मुन्नी देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Recent Post