AMIT LEKH

Post: केला बेचने जा रहे ठेला को हाइवा ने मारा टक्कर , मौत

केला बेचने जा रहे ठेला को हाइवा ने मारा टक्कर , मौत

सड़क जाम कर मुआवजा मांग रहे मृतक के परिजनो को जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने मारा थप्पड़

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : बिहार में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर आजकल सत्ता का नशा सिर पर चढ़कर बोल रहा है। भागलपुर जिले में गोपाल मंडल ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे एक शख्स को थप्पड़ मार दिया। दरअसल, शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोसित ग्रामीणों ने एक्सीडेंट के आरोपी ट्रक को पकड़ लिया और रोड जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। इस दौरान जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी मौके पर पहुंच गए। शव उठाने का विरोध कर रहे मृतक के एक परिजन को विधायक ने थप्पड़ जड़ दिया। घटना भागलपुर के जीरो माइल चौक पर शनिवार की सुबह सात बजे के करीब की है। मिली जानकारी के अनुसार, जीरो माइल चौक पर तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा (ट्रक) ने मनोज कुमार मंडल को कुचल दिया। मनोज कुमार मंडल साइकिल पर केला लादकर रोजाना की तरफ से बेचने जा रहे थे। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने ट्रक को रोक लिया तो देखा कि स्टेयरिंग खलासी के हाथों में थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर प्रशासन से मुआवजा की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे जेडीयू विधायक ने लोगों से रोड जाम खत्म करने को कहा।

Recent Post