AMIT LEKH

Post: अमिट लेख के खबर का असर अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में जीवन रक्षक दवा जलाने का मामला एसडीओ ने पाया सत्य

अमिट लेख के खबर का असर अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में जीवन रक्षक दवा जलाने का मामला एसडीओ ने पाया सत्य

उपाधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में लाखो के जीवन रक्षक दवा जलाने का मामला पाया गया सत्य।अरेराज सीओ पवन कुमार झा के जांच रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन द्वारा भारी मात्रा में सलाईन,इंजेक्शन,सिरप,टेबलेट जलाने का मामला सत्य पाया गया ।सीओ के जांच रिपोर्ट के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए अरेराज एसडीओ ने अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग किया है ।एसडीओ ने पत्र प्राप्ति के साथ ही स्पष्टीकरण की जबाब देने की बात कही है ।

वही एसडीओ ने बताया कि जबाब के दोषी के बिरुद प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा । अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को दिन के उजाले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के बगल में लाखों की दवाई जलाया जा रहा था ।अस्पताल परिसर में जीवन रक्षक दवा जलते देख मरीज द्वारा इसकी सूचना एसडीओ को दिया गया।सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए एसडीओ द्वारा सीओ को भेजकर मामले की जांच कराया गया । सीओ के अस्पताल परिसर में पहुचने के समय तक भी लाखों की सलाईन,इंजेक्शन,सिरप,टेबलेट जलते पाया गया । वही सीओ द्वारा जलते आग से दवा का सैम्पल निकालकर जप्त किया गया ।अनुमंडलीय अस्पताल में आग में लाखों की जीवन रक्षक दवा जलाने की खबर शहर में फैलते ही तरह तरह की चर्चा शुरू हो गयी । वही स्वस्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया । अस्पताल प्रबंधन दवा जलाने के साक्ष्य को मिटाने में जुट गया लेकिन दवा जलते वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी ।जितनी मुह उतनी बात सुनने को मिल रही थी ।मरीज यह कहते नही थक रहे थे कि अस्पताल में दिखाने आने पर दवा नही दिया जाता। वही दवा को आग में जलाया जा रहा है । अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में जीवन रक्षक दवा जलाने की सूचना मिली थी ।सूचना पर अरेराज सीओ से मामले का जांच कराया गया ।जांच में अस्पताल प्रबंधन द्वारा दवा जलाने का मामला सत्य पाया गया है । अस्पताल उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग किया जा रहा है ।स्पष्टीकरण के बाद दोषी के बिरुद प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा ।

Recent Post