घायल का अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में किया गया ईलाज
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
त्रिवेणीगंज(सुपौल) : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 स्थित नरहा जाने वाली मुख्य मार्ग पर रविवार को गिट्टी की ढेर से टकरा कर साइकिल सवार आठवीं की छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
घायल छात्र पथरा गौरधय पंचायत बरेरवा गांव वार्ड नंबर 13 निवासी शंकर कुमार उम्र 14 वर्ष है। घटना के संदर्भ में घायल छात्र के परिजनों ने बताया कि शंकर गेंहू पटवन के लिए साइकिल में गैलन बांधकर डीजल लेने के लिए त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 लालपट्टी स्थित पेट्रोल पंप आ रहा था। अचानक बघला पुल से पूरब नरहा जाने वाली मुख्य मार्ग पर तीखी मोड़ के समीप उनकी साइकिल गिट्टी के ढेर से टकरा गया और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि घायल छात्र का प्राथमिक उपचार किया गया।