AMIT LEKH

Post: छः बोतल नेपाली दिलवाले शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

छः बोतल नेपाली दिलवाले शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मधनिषेध अधिनियम के तहत मामला हुआ दर्ज

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

त्रिवेणीगंज(सुपौल) : थाना क्षेत्र के पंचायत महेशुआ गांव पकड़ी  वार्ड नंबर 18 में शनिवार देर रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज पुलिस टीम ने छापेमारी कर छः बोतल नेपाली दिलवाले सोफिया शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अवैध शराब कारोबारी रविन्द्र पासवान है।

इस बाबत त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष कृष्णवली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार कारोबारी के घर की तलाशी के क्रम में घर से 300 एमएल के छः बोतल नेपाली दिलवाले सोफिया शराब बरामद किया गया है। मधनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया है।

Recent Post