AMIT LEKH

Post: नये साल पर बिहार सरकार ने दिया तौफा

नये साल पर बिहार सरकार ने दिया तौफा

गरीब परिवारों को अनुदान पर मिलेगी बकरी

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : नये साल में गरीब परिवारों को जीविकोपार्जन के लिए नीतीश सरकार बकरी देगी। इसका लाभ सभी वर्ग के बीपीएल परिवारों को मिलेगा। सामान्य को 80% एससी-एसटी के गरीब परिवार को 90 प्रतिशत अनुदान पर बकरी मिलेगी। इस बार पशु व मत्स्य संसाधन विभाग ने योजना में बदलाव कर दिया है। अब जीविका नहीं खुद विभाग के स्तर से बकरी वितरण होगा। इस योजना के लिए सरकार ने 5 करोड़ 22 लाख 85 हजार का प्रावधान किया है। तीन उन्नत नस्ल की बकरी का औसत मूल्य 15 हजार है। सामान्य वर्ग को 12 हजार, एससी-एसटी को 13500 मिलेंगे। इस साल 3941 परिवारों को तीन-तीन बकरी देने का लक्ष्य है। इसमें सामान्य के 1006, एससी के 2200 और एसटी से 735 परिवारों को बकरी देने का लक्ष्य है। योजना का क्रियान्वयन जिला स्तर पर होगा।

आवेदन वेबसाइट stat. bihar. gov. in/ ahd पर लिए जाएंगे।  विभागीय मंत्री आफाक आलम ने कहा, गरीबों को बकरीपालन से आर्थिक लाभ दिलाना है। पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मो. आफाक आलम कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में बकरी पालन और पोल्ट्री व्यवसाय की खास भूमिका है। वहीं सरकार समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत अंडा उत्पादन में लेयर फार्मिंग को स्वीकृति दे चुकी है। उसके बाद अब आने वाले समय में बकरी पालन पर सब्सिडी देने की योजना को अंतिम रूप दिया गया है। बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए बकरी पालन और प्रशिक्षण के लिए करीब 12 करोड़ 93 लाख 44 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं जो बकरी पालन करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह योजना काफी मददगार साबित होने वाली है। साथ ही यह योजना रोजगार का बेहतर माध्यम भी बनेगी।

Recent Post