AMIT LEKH

Post: महिलाओं की स्थिति को लेकर चिराग चिंतित

महिलाओं की स्थिति को लेकर चिराग चिंतित

लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो का बड़ा ऐलान

 बिहार में बनी हमारी सरकार तो महिलाओ को करेंगे हर जगह रिप्रजेंटेशन

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : आगामी चुनाव को लेकर सभी सियासी दल अपनी गोटी सेट करने में लग गये हैं। इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उनकी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया और कहा कि वे आगामी चुनाव को लेकर जल्द ही बड़ी घोषणा करेंगे। शनिवार को महिला विकास मंच के कार्यक्रम में पहुंचे चिराग ने महिला विकास मंच की मांगों का समर्थन किया। चिराग पासवान ने कहा कि वे और उनकी पार्टी महिलाओं को लेकर काफी चिंतित है। उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के माध्यम से कई ऐसे विषय हैं, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं को आगे बढ़ाया जा सके, उसका जिक्र हमलोगों ने किया है। आधी आबादी का रिप्रजेंटेशन हर जगह होना चाहिए। इसका जिक्र हमारे विजन डॉक्यूमेंट्स में है। उम्मीद करता हूं कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद जब बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो इन्हें लागू किया जाएगा।

Recent Post