मांझी के बेटे ने तेजस्वी को जंगलराज का बताया युवराज
हमारे विशेष ब्यूरो की पटना जिला से रिपोर्ट
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डे़य
पटना(विशेष ब्यूरो)। राम मंदिर और हिंदू धर्म को लेकर राजद नेताओं के विवादित बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री संतोष सुमन ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों से सनातन धर्म और देवी देवताओं को गाली दिलवा रहे हैं जबकि खुद परिवार समेत मंदिर जाकर पूजा करते हैं। संतोष मांझी ने लालू के लाल को जंगल राज्य का युवराज करार देते हुए दूसरे धर्मों पर बोलने की चुनौती भी दी है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिहार में सियासत जोरों पर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदुस्तानी हवा मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा है कि जंगलराज के युवराज खुद अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। भगवान के दरबार में अपना सिर मुरवा रहे हैं और दूसरी तरफ अपनी पार्टी के लोगों से गाली दिलवा रहे हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो दूसरे धर्म पर बोलकर भी दिखाएं। संतोष मांझी ने नसीहत देते हुए लिखा है कि यह सनातन की सहिष्णुता है कि इतना बोलने के बाद भी आजादी से घूम रहे हैं। अगर किसी और धर्म पर बोलते तो इनका घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिता देवी और डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह के बयानों को लेकर डिप्टी सीएम पर निशाना साधा है। इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज सिंह, सुशील कुमार मोदी, विजय कुमार सिन्हा समेत कई नेताओं ने राजद के मंत्री चंद्रशेखर के बयान को लेकर तेजस्वी यादव को जि्म्मेदार ठहराया। तेजस्वी ने मधुबनी की सभा में खुद भी मंदिर की उपियोगिता पर सवाल उठाए थे। कहा था कि बीमार होने पर मंदिर जाएंगे या अस्पताल? भूख लगेगी तो मंदिर जाने पर खाना तो नहीं मिलेगा उलटे चढ़ावा देना पड़ेगा। विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने बयान से पल्ला झाड़ लिया था।