कांड संख्या 118/23 की अपहृत लड़की भेड़ियारी चौक से बरामद
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो) थाना कांड संख्या 118/23 की अपहृत लड़की को भेड़ियारी चौक से बरामद कर लिया गया है। बतादें वाल्मीकिनगर थाना में दर्ज कांड संख्या 118/23 की अपहृत लड़की को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाल्मीकिनगर पुलिस ने मंगलवार के शाम भेडिहारी चौक से बरामद कर लिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार की शाम अपहृत लड़की को भेडिहारी से बरामद कर लिया गया है। बरामद युवती को 164 की बयान के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।