एक महिला ने लगाया जिंदावाद के नारे तो की गई बदसलूकी
गुस्साये राजद नेता ने महिला को सड़क पर दौड़ाया
पत्रकारों के प्रयास से बची महिला
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
पटना(विशेष ब्यूरो)।मुजफ्फरपुर में राजद के कार्यक्रम में कार्यकर्ता एक महिला के साथ बदसलूकी करने लगे। महिला अपनी बच्ची के साथ चीखने चिल्लाने लगी। बीच-बीच में वह मोदी जी जिंदाबाद मोदी जी जिंदाबाद के नारे भी लगाती रही। इस दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों ने महिला का बीच बचाव किया और फिर वह महिला वहां से किसी तरह निकल पाई लेकिन जाते जाते उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश के पीएम हैं और उनके लिए ऐसे नारे लगाना गर्व की बात। दरअसल मुजफ्फरपुर शहर के गोबरसही में एक होटल में राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता संवाद था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्बजीत, मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र, राजद के कई एमएलए सहित जिले के कई बड़े नेता मौजूद थे। कार्यक्रम में काफी भीड़ थी और उस भीड़ में राष्ट्रीय जनता दल के नारे लगाये जा रहे थे। राष्ट्रीय जनता दल के नारों के बीच एक अलग नारा वहां गूंजने लगा -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जय। यह सुनते ही वहां मौजूद राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता भड़क उठे और महिला पर टूट पड़े।
महिला राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं से घिरी हुई थी। महिला के साथ कार्यकर्ता बदसलूकी करने लगे जिसके बाद महिला वहां से नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यक्रम से बाहर निकलने लगी। हालांकि कार्यक्रम से बाहर तक कार्यकर्त्ता महिला को घेरे रहे लेकिन फिर वहां कुछ अन्य लोगों ने बीच बचाव करते हुए महिला को वहां से निकालकर घर जाने में मदद भी की। महिला के साथ एक छोटी सी बच्ची भी थी इसके बावजूद भी राजद के कार्यकर्ता महिला को घेरकर उसके साथ बदतमीजी कर रहे थे। महिला लगातार नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रही थी, जबकि महिला के नारा के विरोध में राजद कार्यकर्त्ता नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। पत्रकारों की कोशिश की वजह से महिला को बचाया जा सका और वह वहां से सुरक्षित जा सकी। इस दौरान अन्त अंत तक वह महिला पीएम मोदी के समर्थन में ही नारे लगाते हुई अडिग रही।