AMIT LEKH

Post: राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस के अवसर पर जागरूकता वाहन को दिखायी हरी झंडी

राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस के अवसर पर जागरूकता वाहन को दिखायी हरी झंडी

राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस के अवसर पर जागरूकता वाहन को दिखायी हरी झंडी

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस के मौके पर पुर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, गोरखपुर द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग, एस एस बी, पुर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने संयुक्त रूप से जागरूकता वाहन  माईकिंग कर लोगों को मानव तस्करी को लेकर जागरूक किया गया । जागरूकता वाहन का शुभारंभ  मेन तिराहे से मानव तस्करी रोधी थाना महराजगंज प्रभारी जय प्रकाश सिंह यादव एवं थाना प्रभारी निचलौल सत्यप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस के अवसर पर जागरूकता वाहन को दिखायी हरी झंडी

कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि आज इस दिवस के अवशर पर निचलौल क्षेत्र के बार्डर इलाके, मिठौरा ब्लाक के विभिन्न गांवों में लोगों को मानव तस्करी के दुष्प्रभाव,कारण, रोकथाम के उपाय एवं हेल्पलाइन नंबर पर संदेश,गीत, चर्चा के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। अपने सम्बोधन में मानव तस्करी रोधी थाना महराजगंज प्रभारी जय प्रकाश सिंह यादव एवं थाना प्रभारी निचलौल सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि हर साल 11 जनवरी को मानव तस्करी को रोकने हेतु समर्पित है।मानव तस्करी रोकने के लिए अलग-अलग तरीकों से समझया जाता है। पूरी टीम मेन चौराहे से अस्पताल तक पैदल चलकर लोगों को जागरूक किया।

झुलनीपुर में एस एस बी,22 वीं बटालियन के प्रभारी जय प्रकाश ने बताया कि बच्चों को शिक्षित करे और लालच, प्रलोभन में न आवे। पुलिस महिला कांस्टेबल रेनू यादव ने कहा कि ह्वाट्सएप, इंस्ट्रांग्राम, फेसबुक पर प्राइवेसी लगाएं और कोई दिक्कत करता है तो 1930 नम्बर पर काल करें।

सिस्टर जगरानी ने कहा कि बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें और उनके समस्याओं के लिए पूछें और मदद करें। रेगहिया में बाल संरक्षण कार्यकर्ती साधना ने कहा कि मां बाप डांटते हैं तो बच्चों को घर से नहीं निकलना है, मां बाप के साथ रहकर बेहतर भविष्य की ओर जा सकतें हैं। मटरा में मेनका ने हेल्पलाइन नंबर 1098,112,1930,1090,181 के सन्दर्भ में जागरूक किया। मिठौरा में सिस्टर मेरीन ने सभी से आग्रह किया कि अगर कोई ब्यक्ति किसी बच्चे एवं महिलाओं को बहला फुसलाकर ले जाता है, तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान और पुलिस को देवें। सिन्दुरिया में कृष्ण मोहन ने कहा कि कहीं भी बाल विवाह,बाल तस्करी,बाल शोषण,बाल यौन शौषण,बाल श्रम देखें तो रोकें। इस अवसर पर थाना निचलौल की एंटी रोमियो टीम,बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, पुर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के छेदी प्रसाद, शालिनी,शिव कुमार, मृत्युंजय, मनीष, सिस्टर मर्सी भी उपस्थित रहे।

Recent Post