



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
मोकामा में एसटी एफ और अपराधियों में एनकाउंटर
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। मोकामा और पंडारक थाना क्षेत्र के टाल इलाके में पुलिस और एसटीएफ ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। एनकाउंटर के दौरान दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन दोनों अपराधियों को दो देसी रायफल, एक देसी कट्टा और दर्जनों राउंड कारतूस के साथ पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों में बेगूसराय का अर्जुन राय और मोकामा के मेकरा का उमेश राय शामिल है। दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे और इनके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एएसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक सटीक योजना बनाई थी। ये दोनों अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।सूचना मिलने के बाद एसटीएफ और पंडारक थाना की पुलिस ने मोकामा थाना के साथ मिलकर इनकी घेराबंदी की जब पुलिस ने उन्हें घेर लिया तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और आखिरकार दोनों को गिरफ्तार कर लिया।