AMIT LEKH

Post: राबड़ी आवास पर पकेगी सियासत की खिचड़ी

राबड़ी आवास पर पकेगी सियासत की खिचड़ी

वर्षों बाद लालू यादव दे रहे मकर संक्रान्ति पर चूड़ा दही भोज

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना(विशेष ब्यूरो)। लालू प्रसाद यादव पटना में हैं और चूड़ा दही भोज का आयोजन करने का उन्होंने मन बनाया है। इस महाभोज को अगर सियासी महाभोज कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। चूड़ा दही पर सियासत पहले से ही होती रही है और इस बार भी कहीं न कहीं लालू यादव जो चूड़ा दही का भोज कर रहे हैं, इसमें भी कई तरह की सियासत देखने को मिल सकती है। मकर संक्रांति के अवसर पर इस बार राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड में चूड़ा दही भोज का आयोजन किया जाएगा। बिहार में मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही के भोज का एक सियासी मतलब भी होता है। वर्षों बाद लालू यादव मकर संक्रांति पर भोज दे रहे है। इस भोज में राबड़ी आवास पर सियासत की खिचड़ी पकेगी। पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद के अनुसार इस बार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद इस आयोजन की तैयारी में लगे है। इस बार 14 जनवरी को भोज का आयोजन किया जा रहा है। महागठबंधन के सभी घटक दल के नेताओं को इस भोज में आमंत्रित करने की खबर है। आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की देखरेख में ही इस बार भोज होना है। इस भोज में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहेंगे। साथ ही राजद कोटे के मंत्रियों को भी इस भोज को लेकर कई तरह की जिम्मेदारियां दी गई है। वैसे भी पहले जब राबड़ी आवास में भोज हुआ है, तो राजद के कई नेताओं ने बढ़-चढ़ कर जिम्मेदारी निभाई है। इस आयोजन के लिए राजद कोटे के मंत्री सुरेंद्र यादव और रामानंद यादव को बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मंत्री अपने क्षेत्र से दही की व्यवस्था करेंगे और कई राजद नेताओं को नया चूड़ा की व्यवस्था करने को कहा गया है। इस चूड़ा दही भोज का प्रबंध लालू यादव अपने पुराने टीम के नेताओं के साथ करेंगे। राबड़ी आवास के सूत्रों की मानें तो निमंत्रण किसको दिया जाय, कैसे दिया जाय इसको लेकर भी लालू यादव ने अपने सलाह मशविरा कर लिया है।

Comments are closed.

Recent Post