हमारे प्रतिनिधि एस. डेनियल की रिपोर्ट :
मंटु चायवाले की दुकान में करीब शांम 7.15 पर अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण अफ़रा तफरी का माहौल बन गया
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
– अमिट लेख
सिसवा बाजार, (संवाद प्रतिनिधि)। जिला महराजगंज. ब्लॉक सिसवा बाजार में गोपाल नगर चौराहे में स्थित। मंटु चायवाले की दुकान में करीब शांम 7.15 पर अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण अफ़रा तफरी का माहौल बन गया। सिलेंडर में आग पकड़ने की वजह से लोग दुकान छोड़कर बाहर भागनें लगे और कोई व्यक्ति करीब भी नहीं जा रहा था। इस लापरवाही के कारण काफी नुकसान हो सकता था। आग के चलते दुकान में रखी हज़ारों रुपये मूल्य की वस्तुओं का नुकसान हो सकता था। परन्तु, स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। जिसके चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई।